NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सवाल: एक टेबल पर एक टोकरी में 7 केले हैं, आप 8 लोगों में बराबर कैसे बांटेंगे?

जनरल नॉलेज ज्ञान का एक ऐसा सागर है. जिसे जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

1. सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?

जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

2. सवाल: चांद से पृथ्वी कैसी दिखाई देती है?

जवाब: पृथ्वी चांद की तुलना में तेजी से घूम रही है. इस वजह से ज्यादातर महासागर और महाद्वीप नीले दिखाई देते हैं. कुछ संभावित रोशनी पृथ्वी प[आर दिखाई देती है. चांद का अपना कोई वातावरण नहीं है. ऐसे में दिन में तारे भी देख पाएंगे.

3. सवाल: आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक न हो?

जवाब: ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी. आप कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं.

4. सवाल: एक टेबल पर एक टोकरी में 7 केले हैं, आप 8 लोगों में बराबर कैसे बांटेंगे?

जवाब: केले आठ ही हैं और आसानी से एक-एक केला सभी आठ लोगों को दिया जा सकता है. दरअसल, एक टेबल पर है, और 7 केले टोकरी में हैं. अगर आप ध्यान से सवाल को पढ़ेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा.

5. सवाल: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब: कैनो क्रिस्टल नदी, जो कोलंबिया में बहती है.