सवाल: ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क है पर गाड़ी नहीं है?
सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
1. सवाल: दमन गंगा नदी कहां बहती है?
जवाब: दादर नगर हवेली में.
2. सवाल: कौन सी पर्वत छोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत छोटी है?
जवाब: कंचनजंघा.
3. सवाल: विश्व की सबसे मीठे पानी की झील कौन सी है?
जवाब: कैस्पियन झील.
4.सवाल: ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क है पर गाड़ी नहीं है?
जवाब: मेप.
5. सवाल: बाइक में ‘डीजल’ इंजन क्यों नहीं लगाया जाता है, क्या है इसकी वजह?
जवाब: डीजल इंजन ज्यादा उर्जा पैदा करती है, इसलिए इसमें ज्यादा दबाव झेलने की क्षमता होती है. ज्यादा दबाव झेलने के लिए डीजल इंजन को ज्यादा भारी बनाया जाता है, जो बाइक जैसे छोटे वाहनों के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है. भारी इंजन बनाने से इसमें खर्च भी ज्यादा होता है. वहीं डीजल इंजन से प्रदूषण अधिक होता है, पेट्रोल की तुलना में.