NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आर अश्विन ने अपने आकड़ो को लेकर कही ये बड़ी बात, जाने पूरी खबर

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में हाल में दूसरे स्थान पर काबिज होने वाले दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वह कभी भी आंकड़ों के पीछे नहीं भागते तथा निजी उपलब्धियों को इस सफर का एक हिस्सा मानते हैं, अंतिम टारगेट नहीं। श्रीलंका के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में अश्विन ने 15.08 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किया। इस बीच उन्होंने कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया।

अश्विन के नाम अब तक 442 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने कहा कि, ‘आंकड़े देखने में अच्छे लगते हैं और आंकड़ों के मामले में मैंने क्या हासिल किया है उन्हें देखकर अच्छा लगता है। मैंने जितना अधिक क्रिकेट खेला, उतना मुझे लगा कि आंकड़े आपका अंतिम लक्ष्य नहीं बल्कि आपके सफर का एक हिस्सा हैं।’

उन्होंने कहा कि, ‘खासकर पिछले दो-तीन वर्षो में बहुत अच्छा लग रहा है। टी20 टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत, यह वैसा ही अहसास था जब मैंने भारतीय टीम में पहली बार जगह बनाई थी।’ 35 वर्षीय आश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की और से खेलेंगे जो कि उनकी पांचवीं फ्रेंचाइजी है।