R.Madhavan की फिल्म Rocketry The Nambi Effect हुई रिलीज, जाने क्या है फैंस की प्रतिक्रिया

साउथ और बॉलीवुड फिल्म के पॉपुलर एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) की मच-अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) शुक्रवार यानी 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोग इसको लेकर काफी एक्साइटेड थे। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तब लोगों ने इसको लेकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वो लोग ट्विटर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। अभी तक लोग फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ को अच्छा बता रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CfWTNrptX9a/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ किसी सच्ची घटना से ‘प्रेरित’ फिल्म नहीं है। ये देश में एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के साथ हुए अन्याय की एक सच्ची घटना का दस्तावेज है। इसका एक एक फ्रेम और एक एक दृश्य माधवन ने हू ब हू वैसा ही बनाने की कोशिश की है जैसा नांबी नारायणन के साथ हुआ।

https://www.instagram.com/tv/CfVeQcSOesp/?utm_source=ig_web_copy_link

माधवन ने इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। इस फिल्म को बनाने में माधवन को लगभग सात साल लग गए थे। इतने सालों की मेहनत फिल्म में साफ नजर आ रही है। तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और इंग्लिश में बनी इस फिल्म को तीन तरीके से शूट भी किया गया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ पूरी तरह से साइंस, रॉकेट्री, रॉकेट्री, टेक्नोलॉजी से लबरेज है ।

https://www.instagram.com/tv/CfIcbX3I4ba/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म की शुरुआत एक इंटरव्यू से होती है, जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सेलिब्रिटी गेस्ट नंबी नारायण का इंटरव्यू लेते हैं। पूरी कहानी का ताना-बाना इस इंटरव्यू के आधार पर बुना गया है। नंबी शाहरुख के सभी सवालों का जवाब देते हैं और कहानी फ्लैशबैक पर जाती है।

कलाकार
आर माधवन , सिमरन , रजित कपूर , सैम मोहन और शाहरुख खान
लेखक
आर माधवन
निर्देशक
आर माधवन
निर्माता
सरिता माधवन , आर माधवन , वर्गीज मूलन और विजय मूलन
वितरक
यशराज फिल्म्स, यूएफओ मूवीज

फैंस की प्रतिक्रिया