NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Rabir-Alia Wedding – खत्म हुई इंतेज़ार की घड़ी, शादी के पवित्र बंधन में बंध गए रणबीर आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस की इच्छा पूरी हो गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के अटूट बंधन में बंध चुके है। आज यानी 14 अप्रैल को दोनोंं ने शादी कर ली हैं। दोनों की शादी में भट्ट और कपूर परिवार शामिल हुए। इसके साथ ही दोनों के करीबी दोस्त भी इस शादी में शामिल थे।

बता दें कि दोनों की शादी की खबरें काफी वक्त से सुर्खियों में थीं और आज जाकर ये शादी हो गई है। यहां तक की रणबीर कर्पूर की मां नीतू कपूर ने खुद बीते दिन मेहंदी सेरेमनी के बाद शादी की तारिख को कन्फर्म किया था।

आलिया को बहु बनाकर खुश हैं नीतू

नीतू कपूर काफी वक़्त से चाहती थीं कि रणबीर और आलिया एक दूसरे से शादी कर लें। नीतू आलिया को बहुत प्यार भी करती हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान नीतू ने आलिया को लेकर कहा था कि, मैं चाहती हूं कि मेरा और मेरी सास के बीच जैसा बॉन्ड और रिश्ता था। वैसा ही मेरे और आलिया के बीच भी रिश्ता हो। मैं और मेरी सास बहुत अच्छे दोस्त थे। हम एक-दूसरे से सब कुछ शेयर किया करते थे। इतना ही नहीं, वह मुझे अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार करती थीं। तो मैं चाहती हूं कि मेरा और आलिया का भी ऐसा ही रिश्ता हो।