तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाकर कौन सा उपकार कर दिया, नितीश पर बरसीं राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट करके नितीश कुमार पर निशाना साधा।राबड़ी देवी ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी जिसके 80 विधायक जीत के सदन में पहुंचे थे उसके नेता को मुख्यमंत्री बनाकर नितीश कुमार ने कौन सा उपकार कर दिया। नितीश पर आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रगुज़ार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।
राबड़ी देवी ने आगे लिखा कि नितीश कुमार कुतर्को के राजा बन गए हैं। कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया?
गौरतलब है कि सदन में नितीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा थे कि मैंने इसे उपमुख्यमंत्री बनाया।
नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए है। कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुज़ार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 28, 2020
राबड़ी देवी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा जब इंसान कमजोर होता है तो ग़ुस्से से आग बबूला हो जाता है। ऐसी क्या बात है कि आजकल नीतीश कुमार जी अपना आपा खोकर संसदीय मर्यादा का त्याग कर नेता प्रतिपक्ष से तू-तड़ाक वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे है?
जब इंसान कमजोर होता है तो ग़ुस्से से आग बबूला हो जाता है। ऐसी क्या बात है कि आजकल नीतीश कुमार जी अपना आपा खोकर संसदीय मर्यादा का त्याग कर नेता प्रतिपक्ष से तू-तड़ाक वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे है?https://t.co/koIv1f9WLS
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 28, 2020
गरम रहा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में दोनों पक्षों के तरफ से काफी गहमा – गहमी देखने को मिली। तेजस्वी यादव नितीश कुमार पर निजी हमले करते हुए नज़र आये। जिसके जवाब में नितीश तेजस्वी पर बिफर पड़े। नितीश ने कहा ये मेरे भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए हम कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बता दे कि तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार के उस बयान की निंदा की जिसमे नितीश लालू के बच्चे पैदा करने को लेकर निशाना साध रहे थे।
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर आगे बढ़ना है तो मर्यादाओं का ख्याल रखना जरूरी होगा. अमर्यादित काम करने का कोई लाभ नहीं होने वाला है. कुछ लोगों को बहुमत से दिक्कत है. हमारे पास 125 विधायक हैं 122 विधायकों वाला दल सरकार बना सकता है तो इसमें क्या गलत है? उन्होंने आगे कहा कि जिसे दिक्कत है वो कोर्ट में जाएं.