NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Radhika Madan ने बैक टू बैक 5 फिल्मों की शूटिंग को खत्म कर के लिया Break, भतीजे के साथ शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड की खूबसूरत ही नहीं बल्कि बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मे से एक Radhika Madan पिछले दिनों अपने शूटिंग शेड्यूल के कारण बेहद बिजी थीं। दरअसल, एक्ट्रेस बैक टू बैक अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहीं थी। लेकिन आखिरकार उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया हैं और अपनी फैमिली के साथ कुछ फुर्सत के पल बिता रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/Ce6RRtAr5jg/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म का रीसेन्ट शेड्यूल खत्म कर के कनाडा के लिए रवाना हो गई। राधिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात को शेयर करते हुए बुआ बनने की अपनी खुशी जाहिर की है और बताया कि वह अपने भतीजे से मिलकर वो कितनी खुश हैं।


ये भी पढ़े- आलिया भट्ट हुईं प्रेग्नेंट तो कंडोम कंपनी का ट्वीट हुआ वायरल!


राधिका ने अपने पोस्ट में यह भी मेंशन किया कि जब वह पैदा हुआ था, तो उससे न मिल पाने की वजह से एक्ट्रेस बहुत रोई थी, लेकिन अब फाइनली वो फैमिली और न्यू बॉर्न के साथ वक्त बिताने के लिए तैयार हैं।

https://www.instagram.com/p/Ce6HbtnrE-_/?utm_source=ig_web_copy_link

राधिका ने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट करते हुए, इमोशनल नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वो अपने वर्क और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करती हैं।

राधिका ने कैप्शन में लिखा है, “8 महीने तक लगातार काम करने के बाद जो मुझे पसंद है और लगभग 5 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद मैंने आखिरकार ब्रेक ले लिया है। मेरा भतीजा मेरे काम के बीच बॉर्न हुआ था और मैं बाल्टी भरकर रोई थी, क्योंकि मैं उससे नहीं मिल पाई थी। लेकिन, अब फाइनली मैंने कर दिखाया और ये असल मे है। मैं असल में लकी महसूस करती हूं कि मुझे वह करने को मिला जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और इसे काम कहते हैं और एक सुंदर परिवार है जो मेरा घर है। दोनों को बैलेंस करने का समय आ गया है। यह समय है खुद को जोश और हंगर के साथ रीचार्ज, रिप्लेनिश बाउंस बैक करने का। इस बीच मैं आपको फिल्मों के साथ देखूंगी। ❤️
बैक टू बुआ ड्यूटीज नाउ। ओवर एंड आउट ।

https://www.instagram.com/tv/CfWhPvZDADa/?utm_source=ig_web_copy_link

साफ है यह की राधिका का अब तक का यह सबसे खूबसूरत वेकेशन होने वाला है।

इसके अलावा वर्क फ्रंट पर राधिका के पास आगे एक दिलचस्प लाइनअप है, जिसमें उनहीनें होमी अदजानिया की अगली SBC, उनकी पहली टाईटलर फिल्म सना, कुत्ते, कच्चे लिम्बु के अलावा चार फिल्मों की शूटिंग पूरी की है, और जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ अपनी पांचवीं फिल्म पर काम करना शुरू करने वाली हैं।