NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विवादों में घिरे राहुल चाहर, गुस्से में अंपायर पर फेंका चश्मा

ब्लोमफोंटेन में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन राहुल अंपायर के साथ बदसूलकी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इंडिया ए टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। घटना टेस्ट मैच के 128 वें ओवर की है। जब भारतीय गेंबाज़ राहुल चाहर ने बल्लेबाजी कर रहे साउथ अफ्रीका ए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्वेशीले को गेंदबाजी की। गेंद उनके पैड पर लगी। राहुल ने अंपायर से LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। अंपायर की ना सुनते ही राहुल भड़क गए। राहुल ने पहले अंपायर से बहस की और उसके गुस्से में उन्होंने चश्मा उतारकर जमीन पर फेंक दिया।

चाहर ने लिए एक विकेट
राहुल चाहर ने मैच में 125 रन दिए है और 1 विकेट लिया है। राहुल का इकोनॉकी रेट 4.38 प्रति ओवर रहा है। वही तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी और अरजान नगववासाला ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को आकर्षित करने वाले उमरान मलिक ने एक विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ए ने बनाए 509 रन
साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 509 रन पर अपनी पारी घोषित की। कप्तान पीटर मलान ने 163 और टोनी डी जोर्जी ने 117 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल आर्डर में विकेटकीपर क्वेशीले ने 82 रनों का योगदान दिया और जेसन स्मिथ ने 52 और जॉर्ज लिंडे ने 51 रन बनाए।

दूसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 308 रन बना लिए
मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी 201 रन से पीछे है। इंडिया ए के कप्तान प्रियांक पांचाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 171 गेंद पर 96 रन की पारी खेली और अभिमन्यु ईश्वरन ने 209 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली है। वहीं ओपनर पृथ्वी शॉ ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।