NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंडिया के मुख्य कोच नहीं बनेंगे राहुल द्रविड़, तमाम अटकलों पर लगा विराम, जानिए क्यों

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच में बदलाव देखने को मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के पद छोड़ने की खबरें हैं। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री दोबारा कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे।

ऐसा माना जा रहा था कि कोच के तौर पर रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ उनकी जगह ले सकते हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए शास्त्री की गैरमौजूदगी में राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया था। सीनियर खिलाड़ियों के नहीं रहने के बाद भी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रही थी। श्रीलंका दौरे के बाद से ही राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने की चर्चाएं तेज हो गई थी। लेकिन अब द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के पद की रेस में शामिल नहीं है।

राहुल द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) का डायरेक्टर बने रहने के लिए दोबारा एप्लिकेशन डाला है। एनसीए डायरेक्टर राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल अभी समाप्त हुआ है।

द्रविड़ के दोबारा से एनसीए डायरेक्टर बने रहने के लिए दोबारा किये गए आवेदन ने उनके भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

अब देखना होगा की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम के लिए किसे नया कोच चुनती है और रवि शास्त्री की जगह कौन लेगा।