राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही यह परंपरा भी लौटी, सीनियर क्रिकेटर करा रहे डेब्यू
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू हो चुका है। विराट कोहली के टीम में न होने के कारण अंजिक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर को कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। इस साल टेस्ट में डेब्यू करने अय्यर वाले 5वें भारतीय हैं।
गावस्कर ने सौंपी कैप
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में यह भारतीय टीम का पहला टेस्ट है। राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही यह परंपरा भी लाैट आई है। अब युवाओं को डेब्यू पूर्व भारतीय खिलाड़ी करा रहे हैं। सुनील गावस्कर ने अय्यर को टेस्ट कैप सौंपी। इससे पहले टी-20 श्रृंखला में अजीत आगरकर ने हर्षल पटेल को डेब्यू कैप पहनाई थी।
2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इकलौते बल्लेबाज
5 भारतीय खिलाड़ियों ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इनमें से श्रेयस अय्यर इकलौते बल्लेबाज हैं। इससे पहले स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के अलावा तेज गेंदबाज टी नटराजन और नवदीप सैनी ने भी इसी साल डेब्यू किया था। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अय्यर 303वें खिलाड़ी बन गए हैं।
अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
श्रेयस अय्यर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था। चार वर्ष पहले 2017 नवंबर में अय्यर ने टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।