NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- नदियों में अनगिनत लाशें बह रही है, पीएम मोदी…

देश में गहराते कोरोना संकट को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘नदियों में बहते अनगिनत शव,अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं।’

दरअसल, हम सभी जानते है कि देश में कोरोना तांडव मचा रहा है। ऐसे में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर बेड की कमी से भारी संख्या में लोगों की मौतें हो रही है। इस हालात को देखते हुए विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। ख़ासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन ट्वीट के सहारे नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेते रहते है।

वहीं हाल ही में यूपी, बिहार और हरियाणा से नदियों में कोरोना मरीजों के शव मिलने की भी घटना सामने आई थी। स्थिति ये हो गई है कि श्मशान घाटों में मरीजों के दाह संस्कार के लिए जगह तक नहीं मिल रही है। और लोग नदियों में शवों को विसर्जित करने को विवश हो रहे है।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा पर उंगली उठनी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों द्वारा मांग की जा रही है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस परियोजना के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए। दरअसल इस परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।