राहुल गांधी को मिला विपक्षी दल के नेताओं का साथ, ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद साइकिल से संसद हुए रवाना

विपक्षी दल के नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी साइकिल से संसद रवाना हुए हैं। विपक्षी दल महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की बैठक खत्म होते ही कांग्रेस नेता ने संसद का रुख किया। राहुल के साथ विपक्षी दलों के नेता भी साइकिल से संसद जा रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए आज सुबह विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर बुलाया था। विपक्षी दलों द्वारा पेगासस जासूसी कांड, महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है।

राहुल की ब्रेकफास्ट मीटिंग में कौन-कौन आया

आज तक के अनुसार राहुल गांधी के बुलावे पर इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सपा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माकपा, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी , झारखंड मुक्ति मोर्चा, समेत अन्य कए दलों के नेता पहुंचे।

राहुल गांधी ने जिन विपक्षी दलों को बुलाया था वो सरे दलों के नेता बैठक में शामिल हुए सिर्फ आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कोई भी नेता इस बैठक में शामिल नहीं थे।