राहुल गांधी होने वाले हैं ईडी के सामने पेश, कांग्रेस मुख्यालय पर कई नेता पहुँचे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज यानी सोमवार को नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने होंगे पेश। राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में ED मुख्यालय में 11:00 बजे पेश होंगे। राहुल की पेशी को देखते हुए ईडी आफिस के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है।

राहुल के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस मुख्यालय पर कई शीर्ष नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। राहुल के ED के सामने पेश होने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। बता दें, ईडी ने राहुल को 13 जून और सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया है। ईडी सोनिया और राहुल से मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत पूछताछ करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1536215272306028545?s=20&t=nrqsgD7E20-I1PaORoAfcg
https://twitter.com/ANI/status/1536215641882906625?s=20&t=nrqsgD7E20-I1PaORoAfcg

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
उधर कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कल रात “सांप्रदायिक और कानून व्यवस्था की स्थिति” और वीवीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए विरोध मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
https://twitter.com/ANI/status/1536169478702047233?s=20&t=MQ26ACGO8HAkHPSPd-vqPA
पुलिस ने इसको लेकर कहा कि अभी दिल्ली में वीवीआइपी मूवमेंट है और दिल्ली का साम्प्रदायिक माहौल ठीक नहीं है। इसलिए परमिशन नहीं दे सकते हैं। कांग्रेस नेताओं ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

इन रास्तों पर जाने से बचें
राहुल गांधी की पेशी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में कई जगहों पर यातायात अलर्ट जारी किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते बताया कि सोमवार सुबह सात से 12 बजे तक कई जगह यातायात को डायवर्ट किया गया है। इसके चलते कई मार्गों पर आवाजाही बंद रहेगी। गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन न जाने कि सलाह दी है। पुलिस ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण इन जगहों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा।
https://twitter.com/ANI/status/1536173388208607233?s=20&t=GHVmxCgK6mrDBGkGxOf1iQ

कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक पूरे रुट पर नाकेबंदी की है। दिल्ली पुलिस के कई जवान तैनात हैं। दिल्ली पुलिस ने ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 लगाई है। दफ़्तर के सामने मीडिया को भी जाने की परमिशन नहीं दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1536155545056382976?s=20&t=nrqsgD7E20-I1PaORoAfcg

सोनिया गांधी ने ईडी से मांगा तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सोनिया आठ जून को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन इस दौरान कोरोना से संक्रमित होने की वजह से वह पेश नहीं हो ईडी के सामने पेश नहीं हो पाईं थी। अब उन्होंने ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा था। वहीं, सोनिया गांधी को ईडी ने एक और नया समन भेजा जिसके बाद अब उन्हें ईडी ने 23 जून को बुलाया है। कल गांधी को दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल में कोरोना के चलते भर्ती कराना पड़ा। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।

यह है मामला
आपको बता दें कि राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यह यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) के स्वामित्व में आती है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिये से एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ अवैध रूप से वसूले हैं। जबकि इस अधिकार को पाने के लिए उन्होंने सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था।