भाजपा पर बरसे राहुल गाँधी, चुनाव जीतना मतलब अब चुनाव हारना होता है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा है। मल्लपुरम में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्र में एक ऐसी सरकार आई है, जो अपनी ताकत का इस्तेमाल जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने में करती है। ये सरकार अपने निर्णय को न्यायपालिका पर भी थोपने का काम कर रही है।

राहुल गाँधी ने आगे बोलते हुए कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जहाँ चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना होता है और चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना। मालूम हो कि कल पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आने के कारण गिर गई थी।

अपनी इच्छा न्यायपालिका पर थोप रही है मोदी सरकार

राहुल गाँधी ने कहा,, “‘’पहली बार दिल्ली में एक सरकार (केंद्र सरकार) है जो अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है। सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही है जो उसे करना चाहिए। और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है. वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा नहीं करने देते। ’’

सच का सामना करने से नहीं बच सकते- राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा, “भाजपा एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं। आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है, लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं। ’’

 


ये भी पढ़े : आयकर विभाग पुणे में तलाशी अभियान चलाया


Subscribe to our channels on <ahref=”https://www.facebook.com/NewsExpress” rel=”noopener” target=”_blank”>Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp