केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने किया जुबानी हमला, ट्वीट कर बोले- ”जुमला फॉर इंडिया…”

जब से केंद्र सरकार की तरफ से बजट पेश किया गया है। उस दिन से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जुबानी हमला शुरू कर दिया हैं। आज राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

जिसमें राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने ट्विटर पर, “जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना” लिखते हुए सरकार पर तंज कसा।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वाडियो भी शेयर किया है, जिसमें चीन से इंपोर्ट को लेकर कुछ आंकड़े दिए गए हैं, साथ ही राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण की एक क्लिप भी है।

साथ ही अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, “जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना… मोदी सरकार ने संगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है, जो सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा करते हैं। नतीजा – मेक इन इंडिया अब बाय फ्रॉम चाइना हो गया है।”

राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के आंकड़े दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि 2014 के बाद से ही चीन से इंपोर्ट कैसे तेजी से बढ़ता चला गया। साल 2021 में चीन से इंपोर्ट में रिकॉर्ड 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद भारत में बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसके बाद राहुल गांधी का संसद में दिया गया भाषण शुरू होता है, जिसमें वो बेरोजगारी का जिक्र कर रहे हैं।