NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पुशअप्स का कॉम्पिटिशन रहता तो राहुल गाँधी अव्वल आते , मगर अफ़सोस…

राहुल गाँधी मजेदार नेता है, कतई मजेदार। इनको आप सरकार से दूर तो रख सकते हैं, लेकिन चर्चा से नहीं। जितनी मजेदार बाते होतीं हैं इनकी, उतने ही मजेदार ये आदमी भी हैं । एकदम ‘गजब’ टाइप। ऑलराउंडर तो ऐसे कि कपिल देव शर्मा जाए। माने कोई ऐसा काम नहीं है, जो राहुल गाँधी न कर पाए। ये तैराकी में माइकल फेल्प्स को टक्कर दे सकते हैं, खाना बनाने लगे तो कम से कम दो तीन मास्टर शेफ खिताब घर ले आए। मम्मी को दिखाने के लिए। बॉडी तो ऐसी कि सलमान खान अपने आप को इनके आगे ‘काले हिरण’ की तरह समझने लगे। कुल मिलाकर ‘सर्वगुण सम्पन’

फिलहाल राहुल गाँधी तमिलनाडु में हैं। वहां पर वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए और एक छात्रा के साथ पुशअप्स का कॉम्पिटिशन लगा लिया। दे देना दन! 9 सेकंड और 13 पुशअप्स। राहुल गाँधी ने ऐसा करके विरोधियों को बता दिया कि वे भी 56 इंची सीना रखते हैं और राजनीति में नहीं तो क्या हुआ, पुशअप्स में जरूर मोदी जी को हराने का दम रखते हैं (अगर अमित शाह पुशअप्स न खरीद ले तो)

वीडियो देख लीजिएगा (अगर मन हो तो) नहीं तो आगे पढ़े

राजनीति में भले ही राहुल गाँधी, अशोक डिंडा सरीखें हो लेकिन फिटनेस के ये महेंद्र सिंह धोनी हैं। फिलहाल राहुल गाँधी दक्षिण भारत में जमे हुए हैं। इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल भी रहा है। पुडुचेरी में सरकार गिर गई है। केरला में कांग्रेस पानी कम चाय नज़र आ रही है।

वैसे उन्होंने अब बंटवारा कर लिया है काम का। रैलियां, किसान पंचायत और भाजपा को प्रियंका गाँधी देखेगी। बाकि जितने भी उटपटांग काम होते हैं दुनिया में वो राहुल गाँधी कर लेंगे।

वैसे कांग्रेस में गुटबाजी हो रही है, ग़ुलाम नबी आज़ाद जम्मू में अपनी ताकत दिखा चुके हैं, जब उन्होंने कांग्रेस के 23 बड़े नेताओं को एक मंच पर इक्कठा कर लिया। विधान सभा चुनावों के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है और अगर इसमें ग़ुलाम नबी आज़ाद राहुल गाँधी पर 20 साबित होते हैं तो चौकिएगा नहीं।

लेकिन, राहुल गाँधी इन सब बातों से बहुत ऊपर की चीज़ हैं। औघड़ टाइप आदमी हैं। अभी तक बताए नहीं हैं लेकिन एक झोला इनके पास भी है। चल देंगे उठा के इनका क्या ही जाएगा। नुकसान होगा भाजपा का और क्या…