राहुल गांधी ने टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, वॉक इन व्यवस्था की मांग की
वैसे तो कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कमजोर पड़ गई है। लेकिन सरकार वैक्सीनेशन प्रक्रिया में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है। और विपक्ष भी इसको लेकर सजग है। सरकार की कोशिश ज्यादा से ज्यादा आबादी का टीकाकरण करने की है। विपक्ष की लंबे वक्त से सभी को वैक्सीन फ्री में देने और राज्यों का बोझ कम करने वाली मांग को हाल ही में केंद्र ने मान लिया। लेकिन अब विपक्षी दल कांग्रेस ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाए हैं।
उधर, गरीब लोगों को भी आसानी से वैक्सीन लग सके। इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर वॉक इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।”
वैक्सीन के लिए सिर्फ़ online रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर walk-in करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए।
जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटर्नेट नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 10, 2021
इससे पहले भी राहुल ने फ्री वैक्सीनेशन करने की सरकार की घोषणा पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि ‘अगर मोदी सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन फ्री कर दी है, तो प्राइवेट अस्पताल वाले क्यों टीके के लिए जनता से पैसे ले रहे हैं।’
दरअसल, सरकार ने टीकाकरण अभियान के शुरू में ही आरोग्य सेतु या Cowin पोर्टल पर जाकर अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी कर दिया था। रजिस्ट्रेशन के बाद उसको एक डेट पर अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ती है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या और एक बड़ी आबादी के पास स्मार्ट फोन के नहीं होने की वजह से काफी लोग वैक्सीनेशन से वंचित रह जा रहे हैं, या समय पर टीका नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि, 45+ ग्रुप के लिए सरकार ने वॉक इन व्यवस्था तो पहले से शुरू कर रखी है, लेकिन 18+ वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।