राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर बोला तीखा हमला, कहा-  जानता का प्राण जाए, मगर पीएम की टैक्स वसूली…

देश में कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली न जाए!’ इसके साथ उन्होंने #GST भी लिखा है। यानि उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस वैक्सीन पर राज्य सरकारों से वसूले जा रहे जीएसटी का विरोध किया है।

मालूम हो कि राज्य सरकारों से कोरोना वायरस वैक्सीन पर 5 फीसदी का जीसटी वसूला जा रहा है। इससे पहले कई सरकारों ने कोरोना वायरस वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी का विरोध किया था। 5 फीसदी जीएसटी का मतलब ये है कि राज्य सरकारों को वैक्सीन की प्रति डोज पर 15-20 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। बीते दिनों राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया था।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने विदेशों से आयात हो रही वैक्सीन को जीएसटी के दायरे में नहीं रखा है केवल स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर केंद्र सरकार जीएसटी वसूल रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा की सरकार भी वैक्सीन से जीएसटी हटाने की मांग कर चुकी है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वैक्सीन को जीएसटी से मुक्त करने की मांग करते हुए वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने 18-44 साल की उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन से जीएसटी हटाने की मांग की थी।
इससे पहले राहुल गांधी ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘देशवासियों को बचाने के लिए ज़रूरी है:

⁃ बड़े स्तर पर वैक्सीन
⁃ सही आंकड़ों व नए कोरोना स्ट्रेन का विश्लेषण
⁃ कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता

दुर्भाग्य से, केंद्र सरकार साबित करती जा रही है कि ये उनसे ना हो पाएगा!’