राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर किया जुबानी वार, बोले- ”पीएम को ख्याल नहीं”
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कई मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है।
दरअसल राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल-जवाब की शैली में लिखा है कि COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया?- नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली?- नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया?- नहीं …प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है।
COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया?
– नहींग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली?
– नहींछोटे उद्योगों को डूबने से बचाया?
– नहींThe PM does not CARE! pic.twitter.com/68J08eQKyk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2022
इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक डिजिटल मीडिया की खबरों की हेडलाइंस को शेयर किया है और उसके आधार पर पीएम मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा करता है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कोविड पीड़ितों के मुफ्त इलाज में सरकार के विफल रहने का आरोप लगाया है और गरीबों के साथ मजदूरों को न्यूनतम आय मिलने के सरकार के दावे को भी गलत ठहराया है।
इसके अलावा सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की है कि उसने छोटे उद्योगों और लघु उद्योगों को डूबने से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। कुल मिलाकर सरकार और पीएम मोदी को किसी बात का ख्याल नहीं है और इसे पीएम केयर से जोड़ते हुए लिखा है- ‘पीएम डज़ नॉट केयर’
साथ ही राहुल गांधी ने बीते 22 मार्च को देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ने के बाद भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कीमतें बढ़ने को ही मोदी सरकार के तहत विकास बताया था।