किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर बोले राहुल गाँधी: सीधी-सीधी बात है, हम अन्नदाता के साथ हैं

किसान दिल्ली के गाज़ीपुर, टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर 26 नंवबर से धरना दे रहे हैं, उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दे। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए किसानों का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं। आज किसान आंदोलन के सात महीने पूरे हो रहे हैं और 26 तारीख भी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी बार-बार सरकार याद रखे 26 तारीख हर महीने आती है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं। दूर-दराज से अब भी लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। एक बार फिर ट्रैक्टर रैली होने जा रही है। सरकार चाहे तो बातचीत शुरू कर सकती है। टिकैत ने कहा, “हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा। सरकार को समझ लेना चाहिए… बिल वापसी ही किसानों की घर वापसी होगी।”

दिल्ली मेट्रो ने किसान आंदोलन की आशंका के मद्देनजर येलो लाइन पर शनिवार को चार घंटे के लिए तीन मेट्रो स्टेशनों-विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा को बंद रखने का फैसला किया है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “दिल्ली पुलिस के सुझाव पर, सुरक्षा कारणों से, येलो लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन- विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स और विधानसभा, कल (शनिवार) 26.06.2021 को जनता के लिए सुबह10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे।