राहुल गांधी ने कहा, ‘वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला श्रीनगर दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के करीब दो हफ्ते बाद विपक्षी नेताओं के साथ हालात का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब सभी विपक्षी नेताओं को प्रशासन ने एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता। ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा वापस मिलना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए।

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को कहा कि चुनाव जल्दी होने चाहिए, उससे पहले राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। कश्मीरी पंडितों को वापस लाना चाहिए। नए कानून में जब राज्य का दर्ज़ा मिलेगा जमीन और नौकरी पहले की तरह होनी चाहिए।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान वाला अनुच्छेद 370 खत्म कर जम्मू कश्मीर राज्य को विभाजित कर जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शाषित प्रदेश का गठन कर दिया था।