मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण पर राहुल गांधी ने कसा तंज बोले – “सच खुद आया सामने”

अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने को लेकर विपक्षी दलों में विवाद उठ रही हैं। विवाद को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ स्टेडियम का नाम बदला गया है, जबकि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल ही रहेगा।

इसे अभी तक मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। मगर नाम बदले जाने पर इंटरनेट मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है।

आपको बता दें कि ऐसे ही विवाद कांग्रेस सरकार की ओर से भी उठ रहे हैं और इसी के साथ कांग्रेस सरकार के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सहारे तंग करते हुए कहा पिच के अडानी और रिलायंस छोड़ने का जिक्र किया और कहा कि सारी सच्चाई सामने आ गई है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ” सुंदर कैसे सच खुद सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम। अडानी एंड, रिलायंस एंड। साथ में जय शाह प्रेसिडिंग।”
अंत में राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा
#HumDoHumareDo

इसी के साथ आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया जिसका इनाम अब सरदार पटेल स्टेडियम की जगह प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया।

आपको बता दें कि इस स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं। इसी के साथ यहां भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को दिन रात का तीसरा और 4 मार्च से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन के बाद कहा हमने इसका नामकरण देश के प्रधानमंत्री के नाम पर करने का फैसला किया है और यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी था।

Written by Kanchan Goyal


ये भी पढ़ें : धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में धातु और खनन क्षेत्र अहम भूमिका निभा सकते हैं


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn& WhatsApp