NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपना ख्याल खुद रखें क्योंकि सरकार बेचने में व्यस्त है

देश में कोरोना का कहर जारी है। एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोरोना की बढ़ती संख्या और नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को लेकर फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने देश में कोरोना वैक्सीन और निजीकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपना ख्याल खुद रखें क्योंकि सरकार इस समय बेचने में व्यस्त है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। अगली लहर में गंभीर परिणामों से बचने के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाई जानी चाहिए। कृपया अपना ख्याल खुद रखें क्योंकि भारत सरकार बेचने में व्यस्त है।

क्या है नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम?

नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के तहत सरकार रेलवे रूट, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेडियम, पावर ग्रिड पाइपलाइन, वेयरहाउस जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र को लीज पर देगी। हालांकि केंद्र सरकार के अनुसार इन सभी सरकारी संपत्तियों का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा, जिसे लीज खत्म होने के बाद वापस ले लिया जाएगा।

देश भर में कोरोना के नए मामले

बता दें कि कोरोना संक्रमण में लगभग 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश भर में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। देश भर में कोरोना के कुल 46,164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 607 लोगों की मौत हुई है।