NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना कहा- कहीं मोदी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पैंगोंग लेक पर बन रहे चीनी पुल पर केंद्र सरकार को तंज कसते हुए कहा है कि हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल बना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से चीन के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है कहीं पीएम इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं। लद्दाख की पैंगोंग लेक पर चीन के पुल का निर्माण का मामला गर्माता जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी सरकार पर तंज कसा था।

जैसे ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। कुछ लोगों ने राहुल की बात का समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा- देश की सीमा पर चीन पुल बनाये या घर बसाए, वस उनका भाषण लच्छेदार होना चाहिए। कहते हैं सबका साथ, सबका विकास। लेकिन कर दिया उल्टा सत्यानाश।


ट्विटर पर राहुल गांधी ने तीन तस्वीरों का एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है जिसमें पैंगोंग झील पर पुल नजर आ रहा है। पुल के निर्माण की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला तीखा हमला कर रहा है।

दरअसल, पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन पुल बना रहा है। उसका कहना है कि वह अपनी क्षेत्रीय सम्प्रभुता की सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है। 3,488 किलोमीटर लंबी LAC अधिकतर जगह जमीन से होकर गुजरती है, लेकिन पैंगोंग झील सबसे अलग है।