राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी हो सकते हैं ब्लॉक, जानिए ताजा अपडेट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद से हंगामा मचा हुआ है। पहले राहुल गांधी के ट्विटर को बंद किया गया और अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

ABP न्यूज़ के अनुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करके पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को लेकर ट्विटर पहले ही राहुल गांधी के हैंडल को ब्लॉक कर चुका है। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के 20 अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में 9 वर्षीय दलित लड़की की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से बातचीत करते हुए तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की गई थी। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए थे।

ट्विटर पर राहुल ने लगाए आरोप

राहुल ने एकाउंट ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर की घोर आलोचना की है उन्होंने “ट्विटर का खतरनाक खेल” शीर्षक से यूट्यूब पर जारी एक वीडियो संदेश में ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहा है और सरकार के कहने अनुसार चल रही है। राहुल ने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।

क्या है इस मामले में ट्विटर का कहना

ट्विटर का कहना है कि खातों को इसलिए लॉक कर दिया गया क्योंकि उस पोस्ट ने उन ट्विटर नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें अन्य लोगों की निजी जानकारी को उनकी सहमति के बिना प्रकाशित करने या पोस्ट करने पर रोक है।