NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी के अमेरिका रवाना होते ही राहुल गांधी का तंज, कहा- मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ है। राहुल ने यह ट्वीट तब किया है जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है।लेकिन देश अधिकार व आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है। और मैं हमेशा देश के साथ हूँ और रहूँगा।

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री पर मित्रों के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले राहुल ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अपने व्यवसायी मित्रों के लिए पीएम किसानों को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमानों की डील में भी पीएम पर अपने व्यावसायी मित्र को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था।

बता दें कि पीएम मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए है। 24 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे।