राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर तंज, जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर में निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने कहा कि जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने माँ गंगा को रुलाया है।
राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी शेयर की है। जिसमें दावा किया गया है कि गंगा किनारे 1140 किमी में 2 हजार से ज्यादा शव मिले हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि कानपुर के शेरेश्वर घाट पर आधा किमी के एरिया में ही 400 लाशें दफन हैं।
जो कहता था गंगा ने बुलाया है,
उसने माँ गंगा को रुलाया है। pic.twitter.com/ArGeuxVmEN— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2021
एक दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया था, “बलिया और गाजीपुर में गंगा में शव तैर रही हैं। रिपोर्ट में उन्नाव में नदी के किनारे बड़े पैमाने पर शव दफनाने की खबरें आ रही हैं। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी और कानपुर जैसे शहरों से आधिकारिक संख्या कम बताई जा रही है।”
Bodies are floating in the ganga in Ballia and Ghazipur. Reports are coming in of mass burials on the banks of the river in Unnao. Official numbers from cities like Lucknow, Gorakhpur, Jhansi and Kanpur appear to be grossly under-reported… 1/2 pic.twitter.com/AFwQaudJBH
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 13, 2021
विपक्ष लगातार कर रहा है हमले
कोरोना महामारी के बीच भारत का विपक्ष लगातार भाजपा के ऊपर हमले कर रहा है। दरअसल, यूपी के कई इलाकों में गंगा में शवों को तैरते देखा जा रहा है। हाल ही में वाराणसी में गंगा नदी और उससे सटे चंदौली जिले में आंशिक रूप से जले हुए एक शव सहित सात और शव बरामद किए गए। एक शव वाराणसी के सुजाबाद इलाके के पास और छह चंदौली जिले के धानापुर इलाके में गुरुवार को मिला। छह शव और आंशिक रूप से जले हुए एक शव को बाहर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच, चंदौली के धनापुर में छह सड़े-गले शव बरामद किए गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया।