TATA IPL 2022 : तेवतिया के तूफान के आगे नहीं टिक पाई राहुल की जाइंट्स, गुजरात ने रोमांचक मैच 5 विकेटों से जीता

आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही दोनों नई टीमों का यह पहला मैच था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 2 बॉल रहते 5 विकेटों से हरा दिया। अंतिम ओवरों में डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर गुजरात की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन जोड़े। लखनऊ की ओर से दीपक हूडा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन और आयुष बडोनी ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन जोड़े। गुजरात की ओर से शमी ने शानदार गेंदबजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 एहम विकट अपने नाम किए।

158 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात के टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और सिर्फ 15 रन के स्कोर पर 2 विकेट गवा दिया। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला और 50 रनो की साझेदारी की और टीम को 72 रन के स्कोर तक पहुंचाया। जिसके बाद पंड्या आउट हो गए और टीम एक बार फिर से मुश्किल में आ गई मगर डेविड मिलर (30) और राहुल तेवतिया (40) की तूफानी पारी ने टीम को मैच जीता दिया। मुहम्मद शमी को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।