रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए कुल 4621 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई गईं और राज्य सरकार अथवा उनके अधिकृति प्रतिनिधियों की ओर इसका भुगतान किया गया।
रेल मंत्री ने कहा लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक मई, 2020 से 31 अगस्त, 2020 के बीच फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए कुल 4621 श्रमकि स्पेशल गाड़ियां चलाई गईं। मंत्री ने बताया, ‘‘रेलवे ने एक दिया के लिए सामान्य किराये दर पर बुकिंग की अनुमति दी…राज्य सरकरों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों का किराया वसूला गया। यात्रियों से सीधे तौर पर कोई किराया नहीं वसूला गया।’’
गोयल ने कहा कि पिछले साल एक कई से 31 अगस्त तक की अवधि के लिए इन रेलगाड़ियों को चलाने के लिए राज्य सरकारों अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से 433 करोड़ रुपये किराया वसूला किया गया।
भारतीय रेल द्वारा नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 295 वैगन और 5 इंजन वाली, 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया।
कम समय, कम लागत, अधिक सुविधायें और बेहतर सुरक्षा के कारण भारतीय रेल देश में माल ढुलाई का पसंदीदा साधन बनती जा रही है। pic.twitter.com/8vbBgQnrH1
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 6, 2021
यह भी पढ़े : गुरुग्राम से मोहाली तक चक्का जाम, बेंगलुरु में प्रदर्शनकारी किसान पुलिस हिरासत में