रेलवे ने कोरोना गाइडलाइंस को अगले आदेश तक के लिए बढ़ाया, उल्लंघन करने पर देना होगा जुर्माना

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय, यात्रियों को अभी किसी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने अपने कोरोना वायरस गाइडलाइन को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेनों में बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 500 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में घर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसी कारण रेलवे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहता है, जिससे कोरोना के मामले बढ़ जाए और लोगों को परेशानी हो।

इसी साल अप्रैल में भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर मास्क पहने जाने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। रेलवे स्टेशनों पर लोगों के मास्क पहनने को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गई थीं। जिसके तहत रेलवे स्टेशन में या फिर ट्रेन के अंदर मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस बार फिर भारतीय रेलवे ने इस गाइडलाइंस को अगले 6 महीनों से लिए बढ़ा दिया है।

त्योहार के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिया है। मुंबई रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिए हैं। दरभंगा, मंडुआडीह, लखनऊ, गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली यह सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्टूबर तक समाप्त हो रहे थे। हांलाकि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं।

बता दें कि देश में इस समय एक्टिव मरीजों की कुल 3 लाख से अधिक हैं। देश में अब तक 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 3,27,83,741 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले साल से लेकर अब तक भारत में कोरोना के कुल मामले 3,35,31,498 हैं। दिल्ली में फिर से कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं वहीं महाराष्ट्र में तो कुछ जगहों पर लॉकडाउन तक लगा दिया गया है।