NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी में 15 दिन पहले पहुंचा बारिश, औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान

मानसून का आगमन यूपी में हो गया है। मानसून का दस्तक समय से पहले हुई है। सोमवार को पूर्वांचल के समेत लखनऊ, कानपुर के आसपास के इलाकों में भी काफी देर तक बारिश होती रही। प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए एक हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई है।

50 साल बाद हुई ऐसी घटना

बताया जा रहा है कि 50 साल के बाद यह घटना हुई है जब यूपी में मानसून 15 दिन पहले पहुंच गया हो। मौसम विभाग ने कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की पहले दो दिनों तक संभावना जताई है। मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ बारिश में इजाफा होता रहेगा। इस बार के मानसून से जहां एक ओर धान की खेती में फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और फूल की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार औसत से अधिक बारिश होगी। इसका कारण निर्धारित समय से पहले पहुंचे मानसून का पहुंचना है। मौसम विभाग के अनुसार, उन्नाव, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, इटावा, औरैया, जालौन, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर में एक दिन पहले से ही मानसून की आहट शुरू हो गई थी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन पांडेय के अनुसार उत्तर भारत में मानसून इस बार काफी पहले पहुंचा है।

वहीं यूपी में मानसून आने के बाद पूर्वांचल से सटे बिहार के कुछ हिस्सों में भी सोमवार से तेज बारिश हो रही है।