NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राज ठाकरे को मिली जान से मारने की धमकी, उर्दू में लिखा लेटर बरामद

महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे को किसी अज्ञात शख्स द्वारा धमकी भरा पत्र मिला है।

बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि राज ठाकरे को एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यह पत्र उर्दू भाषा में लिखा गया है। पत्र मिलने के बाद मनसे नेता ने चेतावनी दी है कि अगर राज ठाकरे को कुछ भी हुआ तो वो पूरे महाराष्ट्र को जला देंगे।

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता बाला नंदगांवकर ने इस बात की पुष्टि की है कि मनसे पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे को धमकी भरा पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि पत्र उर्दू भाषा में लिखा गया है। बाला ने कहा आगे कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की और धमकी भरे पत्र के बारे में उन्हें बताया। बाला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनसे प्रमुख को कुछ हुआ तो हम पूरे महाराष्ट्र को जला देंगे।

आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे ने सभी मस्जिदों को कहा था कि वह अपने यह से लाउडस्पीकर हटा लें वरना वो भी नमाज़ के वाक्य लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायेंगे।