राजस्थान ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में दी मात, आखिरी ओवर में स्टोइनिस नहीं बना सके 15 रन

रविवार यानि 10 अप्रैल की शाम आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जो कि आखिरी ओवर तक गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों का लक्ष्य दिया था, मगर लखनऊ की टीम 162 रन तक ही पहुंच सकी और मैच 3 रनों से हार गई।

मैच आखिरी ओवर तक गया और लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी। मगर युवा गेंदबाज कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में कमाल दिखाया और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज के सामने 15 रन नहीं बनने दिए। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हरा दिया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को तेज़ शुरुआत मिली और सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। मगर इसके बाद राजस्थान टीम को फटाफट झटके कई लगे और कप्तान संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल और रासी दुसेन जल्दी पवेलियन लौट गए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने असली धमाल मचाया, हेटमायर ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 36 बॉल में 59 रनों की पारी खेली, इस पारी में एक चौका और 6 छक्के शामिल थे। हेटमायर की पारी के दमपर राजस्थान रॉयल्स 165 के स्कोर तक पहुंच पाई।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पहली ही 2 गेंदों पर कप्तान केएल राहुल और के. गौतम अपना विकेट गंवा बैठे। राजस्थान की गेंदबाज़ी के आगे लखनऊ का हाल ऐसा हुआ कि पहले दस ओवर में ही टीम ने अपना चार विकेट गंवा दिया था।

एक बार फिर एक छोर से क्विंटन डि कॉक पारी संभाले हुए थे, डि कॉक 39 रनों की पारी खेली। अंतिम के ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 17 बॉल में 38 रन बनाए। एक समय पर ऐसा लगा कि वह लखनऊ को मैच जिता देंगे, मगर आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सके।