राजस्थान ने तोड़ा बैंगलोर का सपना, बटलर की शतकीय पारी से RR ने 7 विकेटों से जीता मैच; फाइनल में किया प्रवेश
आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया इस रॉयल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 7 विकेटों से हरा दिया और आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 29 मई को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटन से होगा। गुजरात की टीम ने राजस्थान के खिलाफ क्वालीफ़ायर 1 जीत कर पहले ही फाइनल में अपनी जगह हासिल कर ली थी।
आज खेले गए मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाये। जवाब में राजस्थान की टीम ने जोश बटलर की शतकीय पारी के दम पर 11 गेंद रहते यानी 18.1 ओवर में 161 रन बनाकर 7 विकेटों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम ने 14 सालो बाद फाइनल में प्रवेश किया। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल खेला जायेगा।
We’ve waited 14 years to say this…
See you at the #IPLFinal. 💗🏆 pic.twitter.com/g0drY5Kuas
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम कि शुरुवात अच्छी नहीं रही। बैंगलोर को विराट के रूप में पहला झटका लगा। विराट 7 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ और रजत पाटीदार ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कि मगर मैककॉय ने फाफ को 25 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। एलिमिनेटर की तरह एक बार फिर से पूरी जिम्मेदारी रजत पाटीदार के कंधो पर आ गई। रजत ने इस बार 42 गेंदों पर 58 रनो की पारी खली मगर उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाडी कुछ खास नहीं कर सके। जिस वजह से टीम 20 ओवर में 157 रन तक ही पहुंच सकी।
158 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की ने शानदार शुरुवात की सलामी बल्लेबाज़ जोश बटलर और यशस्वी जैसवाल ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 61 रनो की साझेदारी कर दी। जैसवाल के आउट होने बाद भी राजस्थान की रफ़्तार कम नहीं हुई। जोश बटलर ने 60 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 106 रन बनाये। बटलर ने अपने दम पर इस मैच को एकतरफा कर दिया और राजस्थान ने 7 विकटो से यह मुकबला जीत लिया।