एंजियोप्लास्टी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत में सुधार, पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत बिगड़ गई है, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी और साथ ही बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ही उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी। अशोक गहलोत को आज सुबह सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल चेकअप के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया था।

बता दें किअशोक गहलोत की तबीयत में अब सुधार है। उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हो गयी है। फिलहाल उन्हें CCU में शिफ्ट किया गया है और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है । जानकारी के अनुसार उन्हें 24 घंटे तक अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा था की कल से पोस्ट कोविड इफेक्ट की वजह से मेरी तबियत खराब है। मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है। एसएमएस हॉस्पिटल में सीटी Angio करवाया है, एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुझे खुशी है कि मेरा इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में हो रहा है। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मेरे साथ है।

सीएम की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही कई नेता उनका हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे तो वहीं कई नेताओं ने उनके स्वस्थ्य लाभ की कामना की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीएम अशोक गहलोत की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है @ashokgehlot51 जी।

बता दें कि इस वक्त सीएम अशोक गहलोत की उम्र 70 साल है। दिसंबर, 2018 में वह तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने है।