NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान के राज्यपाल ने कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री के फैसले पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र उत्तर प्रदेश के भदोही में एक शादी समारोह में शामिल होने के पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कृषि कानूनों वापस लेने के प्रधानमंत्री के निर्णय को लेकर बड़ा बयान दिया।

राज्यपाल कालराज मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को उनके लिए बने तीनों कृषि कानूनों के बारे में नहीं समझा पाए, जिसके कारण किसान लगातार धरना प्रदर्शन करते रहे और सरकार ने बड़ी ही शालीनता से तीनों कानून वापस ले लिए।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि अभी समय अनुकूल नहीं है, आगे दोबारा कृषि बिल लाया जा सकता है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले को अच्छा बताया।

दरअसल यहे बयान उन्होंने ऐसे वक्त पर दिया जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने अच्छा कदम उठाया है।

आगे बात करते हुए राज्यपाल कालराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश काफी बढ़िया चल रहा है, अनेकों रंग को संजोए हुए है, जो किसी प्रदेश में नही हैं। मैं समझता हूं कि यूपी हर मोर्चे पर मजबूत और सामर्थ्यवान है। उन्होंने इशारों में कहा कि यहां की जनसंख्या काफी बढ़ी हुई है, उत्तरांचल (वर्तमान का उत्तराखंड) की तर्ज पर यहां भी बंटवारा हो जाना चाहिए, यह सरकार के ऊपर है।

साथ ही आपको यह भी बताते चले कि राज्यपाल कालराज ने भदोही में शादी समारोह में शिरकत करने से पहले विंध्याचल मंदिर में दर्शन किए और पूजा-पाठ किया।