पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई को 5 विकेटों से हराया
आईपीएल 2022 का 68वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वही लखनऊ की टीम पहले स्थान पर।
इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के खोकर 150 रन बनाये। चेन्नई की ओर से मोइन अली ने सर्वाधिक 93 रन बनाये। चेन्नई की टीम ने विस्फोटक शुरुवात की मगर 10 ओवर बीत जाने के बाद धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से चेन्नई की टीम 150 रन ही बना सकी।
COME ON!! 💗 pic.twitter.com/f8pVXQF48C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
151 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ बटलर 2 रन के निजी स्कोर पर सिमरजीत जा शिकार बन गए। मगर यशस्वी जैस्वाल की शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से राजस्थान मुकाबले में बनी रही। जैस्वाल ने 44 गेंदों पर 59 रन बनाये। अंत में आश्विन के तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान को शानदार जीत दिलाई। इस जीत की वजह से राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जिस वजह से उन्हें प्लेऑफ में फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। आश्विन को ऑल राउंड परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ थे मैच चुना गया।