NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थानः प्रदेश सरकार 1.35 करोड़ महिलाओं को देगी स्मार्टफोन, 3 साल तक इंटरनेट सुविधा देगी सरकार

राजस्थान सरकार ने विधानसभा में बताया है कि राज्य में अक्टूबर, 2022 से चरणबद्ध तरीके से 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने प्रश्न काल के दौरान बताया कि स्मार्टफोन में 3 साल तक इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी।

इसकी निविदा जारी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि 12000 करोड़ है । उक्‍त योजना तीन वर्ष की है । इस वर्ष 2022-2023 के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया जा चुका है, तथा आवश्‍यक अतिरिक्‍त राशि 2300 करोड प्रथम अनुपूरक अनुदान के प्रस्‍ताव में सम्मिलित किए गए है ।

परियोजना के अंतर्गत मोबाईल ऐप्लिकेशन स्‍मार्टफोन में इंस्‍टॉल की जाएगी । इस साल करीब 30 लाख महिलाओं को फोन मिल सकेगा ।

इसकी शुरुआत अगले अक्टूबर माह से कर दी जाएगी । शेष महिलाओं को अगले 2 साल में स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा ।

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की थी।