मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त हुए राजीव कुमार, सुशील चंद्रा की लेंगे जगह
देश के राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है। इसके संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राजीव कुमार सुशील चंद्रा की जगह लेंगे।
बृहस्पतिवार 12 मई को निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। सूचना को विधि मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है जिसके अनुसार वह 15 मई को पदभार संभालेंगे।
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है।अधिसूचना सार्वजनिक करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कुमार को शुभकामनाएं दीं।