राजस्थान: कांग्रेस विधायक ने कहा, “हमें हिन्दुओं से अलग करो, आदिवासियों का अलग धर्म कोड”

राजस्थान के डुंगरपुर से विधायक गणेश घोगरा ने सदन में एक अनोखी मांग की। उनका कहना है की आदिवासी हिंदु नहीं होते हैं, उनके लिए अलग धर्मकोड बनाने की जरूरत है।

सदन में आदिवासियों के मुद्दे पर बोलते हुए गणेश घोगरा ने कहा, “हमारा खान- पान अलग है, हमारी रीती – रिवाज अलग है, हमारी संस्कृति अलग है, हमारा रहन -सहन अलग है, मैं सदन से मांग करता हूँ कि हमारे धर्म कोड को अलग करके दिखाया जाए।” उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हम हिन्दू नहीं हैं, हमें उनसे अलग करके दिखाया जाए।

उनके इस बयान के बात सदन में जमकर हंगामा हुआ, भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर कड़ी आप्पति जताई।

आदवासियों का हो रहा धर्म परिवर्तन: गणेश घोगरा

गणेश घोगरा ने कहा, “आदिवासियों के पास जमीने नहीं हैं, रहने को घर नहीं हैं, खाना नहीं हैं; इनका धर्म परिवर्तन करके राजपूत बनाया जा रहा है।