राजू श्रीवास्तव 1 माह से अस्पताल में हैं, उनका हेल्थ अपडेट जारी करे एम्स: शत्रुघ्न सिन्हा

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत पर चिंता जताई है और एम्स के डॉक्टरों से उनका हेल्थ अपडेट जारी करने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया, “राजू…स्टैंडअप कॉमेडी किंग, सेल्फ मेड और बहुत अच्छे इंसान हैं…उनकी पत्नी और परिवार ट्रॉमा से गुज़र रहा है।” बकौल सिन्हा, यह निराशाजनक है कि राजू 1-महीने से अस्पताल में हैं।

आपको बता दें की राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान बेहोश हो गए थे। उसी दिन डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी और तभी से वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।

राजू श्रीवास्तव एम्स के आईसीयू वॉर्ड में बीते लंबे समय से भर्ती हैं। वह 32 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स की तरफ से कई बार उनका वेंटिलेटर हटाने के बारे में विचार किया जा चुका है। लेकिन उनकी हालत में सुधार आता नहीं दिख रहा है, जिस वजह से डॉक्टर भी वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया नहीं हटा रहे हैं

कॉमेडियन की सेहत में जल्दी सुधार होने के लिए परिवार ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी दुआएं मांग रहे हैं। कई लोगों ने ट्वीट कर कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की बात कही है।