Rajya Sabha Election 2022: 4 राज्य की 16 सीटें पर इन्होंने बाजी मारी

राज्यसभा की 16 सीटों पर 4 राज्यों में शुक्रवार को मतदान हुआ। कर्नाटक में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली, तो राजस्थान में इसका उलट कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती। वहीं हरियाणा में राज्‍यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। महाराष्ट्र में भी राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों उम्मीदवारों की जीत दर्ज हुई है। इनके अलावा कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल की भी जीत हुई। शिवसेना नेता संजय पवार की हार दर्ज हुई।

महाराष्ट्र से ये पहुंचे राज्यसभा


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं।“ पीयूष गोयल को 48 वोट मिले हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिल पाये हैं।’ भाजपा के तीसरे प्रत्याशी को शिवसेना के नेता संजय राउत से भी ज्यादा वोट पड़े हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘ मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ जीत हासिल की है। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं। हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके।“
जानिए राजस्थान में किसने जीता राज्यसभा का रण

राजस्थान में ये रहे आगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट कर पार्टी के तीन उम्मीदवारों-रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के जीतने की बात कही। भाजपा के घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं। राजस्थान में क्रास वोटिंग के चलते भाजपा ने अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को निलंबित कर दिया है। शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था। पार्टी ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने के लिए कहा था।


आपको बता दें राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है। राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर मजबूत होकर उभरे।

कर्नाटक में इन्हें मिली जीत


कर्नाटक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चुनाव में जीत हासिल हुई है। इनक अलावा भाजपा के दो अन्य उम्मीदवार-जग्गेश और लहर सिंह सिरोया की जीत दर्ज हुई है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जयराम रमेश भी राज्यसभा जा पाएंगे। जदएस के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रास वोटिंग के ज़रिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

हरियाणा में इन्होेंने मारी बाजी
हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों पर भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा को जीत हासिल हुई। कार्तिकेय दूसरी सीट के लिए रिकाउंटिंग में जीते। वहीं कांग्रेस के अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। रिकाउंटिंग में उनका एक वोट रद्द होने की वजह से घट गया।

साथ ही हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होने के बाद मतों की गणना हुई। चुनाव आयोग के पास कांग्रेस की किरण चौधरी व बीबी बत्रा के द्वारा वोटों को लेकर शिकायतें दर्ज करवाई गई थी। बता दें कि भाजपा व कांग्रेस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

इसके बाद भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और कारोबारी सुभाष चंद्रा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।