राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- “नकली और बनावटी सरकार…”

आज लखनऊ में किसानों के मुद्दों को किसान महापंचायत हो रही है. यह महापंचायत सुबह 10 बजे से ही शुरू हुई है। जिसमें राकेश टिकैत, दर्शनपाल, बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता शामिल हुए है। यह महापंचायत लखनऊ के इकोगार्डंन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की गई है।

इस महापंचायत में आने के लिए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ के नारे के साथ रविवार को अपने हैंडल से ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने यह लिखा था कि, ”सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली और बनावटी हैं। इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है। कृषि एवं किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा।”

दरअसल सभी किसान कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद भी किसानों ने सरकार को कोई नरमी के संकेत नहीं दिखाए है। साथ ही किसान संगठनों ने घोषणा की कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने संबंधी कानून के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को लखनऊ में महापंचायत के साथ ही अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शनों पर अडिग हैं। वहीं, केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की उनकी मांग करने के संबंध में उन्हें पूरा करने के लिए संसद में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है।

वहीं किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का कहना है कि संगठन अपना निर्धारित विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। जिसमें कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 नवंबर को संसद तक मार्च भी शामिल है।