अमित शाह से आज मिलेंगे किसान नेता ; क्या बनेगी बात?
किसान आंदोलन का आज 13वां दिन है। किसानों ने आज देश व्यापी भारत बंद का आयोजन किया है। देश में कई जगह बंद का असर देखने को मिल रहा है।
इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि वे आज शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हम पहले सिंघु बॉर्डर जाएंगे उसके बाद शाम में 7 बजे गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे।
We have a meeting with the Home Minister at 7 pm today. We are going to Singhu Border now and from there we will go to the Home Minister: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union pic.twitter.com/IWY2G1rMzZ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2020
किसान बेवकूफ नहीं हैं : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि किसान बेवकूफ नहीं हैं, जो इतनी संख्या में यहाँ जमा हुए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि तीस साल पहले के किसान में और आज के किसान में बहुत अंतर है, आज के किसान बहुत जागरूक हैं।
Are the farmers stupid that they've gathered here in such numbers? There's a huge difference in the farmers from 30 years ago and now. The farmers today are much much better informed: Kamal Nath, Congress leader and former Chief Minister of Madhya Pradesh#FarmLaws pic.twitter.com/yVEFoCbPDH
— ANI (@ANI) December 8, 2020