NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राखी सावंत ने ‘चम्पा -चमेली’ सॉन्ग पर डांस कर बढ़ाया जिम का पारा, विडिओ ने मचाई धूम

राखी सावंत अकसर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आते हैं। राखी सावंत फैन्स का मनोरंजन करने के लिए हमेशा कुछ नया करती रहती हैं। वे इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत जिम में डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने इस विडिओ में चम्पा -चमेली गाने पर डांस किया है। उनके डांस स्टेप बड़े ही जबरदस्त लग रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CSoV6pNnh1p/?utm_source=ig_web_copy_link

राखी सावंत का ये डांस वीडियो प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। प्रशंसक लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है ‘जिम को डांस बना दिया’, रो दूसरे ने लिखा है ‘क्या बात है राखी जी’. वहीं उनके इस वीडियो को अब तक 208 हजार बार देखा जा चूका है, रिएक्शन दे रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है ‘जिम को डांस बना दिया’, रो दूसरे ने लिखा है ‘क्या बात है राखी जी।उनके इस वीडियो को अब तक 208 हजार बार देखा जा चुका है।

बता दें कि, राखी सावंत को बिग बॉस के बाद खूब सारे प्रोजेक्ट्स मिले हैं। कुछ दिनों पहले उनका ‘ड्रीम में एंट्री’ गाना रिलीज हुआ था, जिसके बाद अब राखी सावंत का दूसरा गाना ‘लॉकडाउन’ भी रिलीज हुआ है, जो कि खूब पसंद किया जा रहा है. राखी सावंत ने मैं हूं ना, दिल बोले हड़िप्पा, जोरू का गुलाम, एक कहानी जूली की और बुड्ढा मर जाएगा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।