NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राखी सावंत को चढ़ा माँ बनने का सुरूर, अगर पति नहीं आए तो निकालेगी दुसरा रास्ता

अक्सर अपनी मुंहफट बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली बिग बॉस फेम और बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने पति (रितेश) का इंतजार कर रहीं राखी सावंत अब मां बनना चाहती हैं। मां बनने की अपनी अच्छा जाहिर करते हुए राखी सावंत ने यह भी कहा कि अब बहुत टाइम हो गया है और अगर पति नहीं आए तो वह कुछ और फैसला लेंगी। आपको बता दें कि राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा से विवादों में रही है, शादी के सालों बाद भी अब तक उनके पति को लेकर मिस्ट्री कायम है।

उन्होंने कहा है कि वह मां बनना चाहती हैं। राखी सावंत ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपने पति और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। खुद के मां बनने को लेकर राखी सावंत ने कहा, ‘महिलाओं के साथ कई परेशानियां होती हैं और फिर गर्भ धारण करने में बड़ी तकलीफ होती है। एक निश्चित उम्र के बाद मां बनना काफी मुश्किल हो जाता है।’

राखी सावंत ने आगे कहा, ‘अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है तो वह भविष्य में बच्चे के बारे में सोच सकता है और अपने एग फ्रीज करके मुमकिन कर सकता है। इसलिए सबसे बेहतर होता अगर कोई अपने एग फ्रीज कर सकता है तो।’ इसके बाद राखी सावंत ने कहा है कि वह इस समय मां बनने के तैयार हैं। साथ ही अपने पति को लेकर भी बड़ी बात बोली है।

ड्रामा क्वीन ने आगे कहा, हां मैं मां बनना चाहती हूं। अब टाइम हो गया। चूंकि मेरे एग फ्रीज हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकता हूं। अगर मेरे हस्बैंड आते हैं तो अच्छा है, वरना आगे चलकर कोई तो फैसला मुझे लेना ही पड़ेगा।’