VIDEO : बिग बॉस 15 में राखी सावंत अपने पति का कर रही हैं स्वागत, चेहरा आया सामने

राखी सावंत बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाली है जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर आ चुका है। राखी सावंत अपने ड्रामा के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी वह मकड़ी का अवतार लेती है तो कभी सलमान खान से अपनी तंगी की दुहाई देती है। बिग बॉस 14 के सीजन में राखी सावंत अपने शादी के लिए के सुर्ख़ियों में छाई हुई थी। वैसे अब तक राखी के शादी की ही खबरें आई हैं. उनके पति का चेहरा अब तक मीडिया के सामने नहीं आया हैं. एंटरटनमेंट क्वीन राखी सावंत के बारे में जो एक बात हर कोई जानना चाहता है, वो ये है कि उनके पति रितेश आख़िर हैं कौन?

शादी की रस्म निभाते हुए एक फोटो में रितेश का सिर्फ हाथ नजर आया था। राखी सावंत के दूल्हे का चेहरा नहीं दिखने की वजह से एक्ट्रेस की शादी पर सवाल खड़े हो गए थे। अब तक दुनिया ने उनके पति को तो दूर की बात उनकी फ़ोटो तक नहीं देखी थी। इस सिक्रेट हस्बेंड की ख़बरें कुछ लोगों को फ़ेक और पब्लिसिटी स्टंट भी लगीं। लेकिन अब सबकुछ बदलने बाला है। लोगों का इंतजार खत्म करते हुए रितेश दुनिया के सामने आने वाले हैं। रितेश की बिग बॉस हाउस में राखी सावंत के साथ एंट्री होने वाली है। जबसे राखी और रितेश के बीबी15 में जाने की खबरें सामने आई हैं फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए रितेश से झलक दिखा दे। जी हां, बीबी15 में रितेश की एंट्री हो चुकी है।

लाइव फीड में एक शख्स को देखा गया जो अनजाना चेहरा है। इस शख्स को बीबी फैंस रितेश मान रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 नवंबर के बिग बॉस के एपिसोड में राखी सावंत और उनके पति रितेश की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। देवोलिना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है। BB15 का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. बिग बॉस के घर में सहरा बांधकर एक सदस्य की एंट्री हुई है और राखी सावंत इस सदस्य की आरती उतारती नज़र आ रही हैं। आरती करते हुए राखी सावंत कह रहा हैं, ‘आपका वेलकम है’, 12 मुल्कों की पुलिस, बिग बॉस की जनता आपका इंतज़ार कर रही थी। राखी वीडियो में अपने पति के पैर भी छूती नज़र आईं। इस दौरान अन्य प्रतिभागी भी बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।

बिग बॉस शो हर साल विवादों से भरा रहता है। लेकिन इस सीजन शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में पीछे बना हुआ है। ऐसे में मेंकर्स ने राखी की शो में एंट्री करवाई है। राखी के साथ आज उनके पति भी शो में एंट्री करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो टीआरपी मामले में क्या रिकॉर्ड बनाता है।