NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राखी सावंत ने बीच रोड पर दौड़ते हुए फेंका भाला, वायरल हो रहा वीडियो

राखी सावंत अक्सर चर्चा में रहती है। वे मुंबई की सड़कों पर जनता के साथ वीडियो बनाती नज़र आती है। हालही में भारत के नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक में गोल्ड पदक लाए जाने के बाद इस खेल के जुनून में खुद राखी शामिल होने से रोक नहीं पाई। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सड़क के बीच राखी सावंत ने नीरज चोपड़ा की ही स्टाइल में भाला फेंकने की कोशिश की है, जिसे देख उनके प्रशंसक रियेक्ट कर रहे है।

इस वीडियो में राखी सावंत बीच सड़क पर डंडे को भाला बनाकर खड़ी हुई है। तभी एक दम से भागते हुए नीरज चोपड़ा के स्टाइल में भाला फेंका। राखी ने पिंक कलर की टॉप और ब्लैक कलर की टाइट फिट पैंट पहनी हुई है। आसपास मौजूद लोगों से वे कहती हैं कि कोशिश तो की न मैंने। मैंने अच्छा फेंका न….एकदम कड़क फेंका न…जय हो और जय हिंद का नारा भी लगाती हैं। अंत में वे वापस अपनी गाड़ी में बाय बोलते हुए चली जाती हैं।

राखी की इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर रिएक्शन और कमेंट कर रहे है। एक प्रशंसक ने लिखा है कि, ‘बहुत साफ दिल की है। बाकी नौटंकी क्वीन्स से बहुत बेहतर।’ दूसरे प्रशंसक ने लिखा है कि, ‘एकदम शुद्ध दिल की…झल्ली है, पर अच्छी है।’ वहीं कुछ प्रशंसको ने राखी सावंत को क्यूट बताया है, जबकि एक प्रशंसक ने तो लिख दिया है कि वे अगले 2024 के पेरिस ओलिंपिक में जाने वाली हैं। कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की है, लेकिन यह तो मानना पड़ेगा कि राखी सावंत हमेशा अपने बिंदास अंदाज के साथ सामने आती हैं।

इस वीडियो के शीर्षक में लिखा ‘नैशनल obsession #javelin and #rakhisawant has her try too ?’

https://www.instagram.com/p/CSUIt9tKupV/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को 46 हज़ार से ज्यादा व्यूज आ रहे है और 42 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ गये है।