NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शेयर कीं मंदिर में गर्भगृह के निर्माण कार्य की ताज़ा तस्वीरें

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या (यूपी) में निर्माणाधीन मंदिर में प्रस्तावित गर्भगृह की वर्तमान स्थिति की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं।

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माण संबंधित फोटो जारी करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण कार्य अपने समयानुसार चल रहा है।

निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चल रहे कार्यों को देख कर संतुष्ट है। तो मंदिर के गर्भ ग्रह पर नक्काशीदार पत्थरों को लगाया जा रहा है।

तो वही रिटेनिंग वाल का कार्य भी लगभग पूरा किए जाने के अंतिम चरण में है तो वही बताया कि जल्द ही मंदिर के प्लिंथ का कार्य पूरा हो जाएगा।

तो वही ट्रस्ट ने पहले ही दिसंबर 2023 तक मंदिर के गर्भ गृह निर्माण कार्य को पूरा करने की जानकारी दी थी यानी कि 16 महीने में गर्भ गृह निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।

इससे पहले 5 अगस्त को ट्रस्ट ने बताया था कि मंदिर का 40% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गौरतलब है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 जून, 2022 को मंदिर में गर्भगृह की आधारशिला रखी थी।