पैरोल पर फिर बाहर आ सकता है राम रहीम, जानें क्या है कारण ?

रोहतक की जेल में उम्रकैद की सज़ा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने परोल की मांग की है और उनके परिवार ने इसकी अर्ज़ी दी है।

अब प्रशासन तय करेगा कि कितने दिन की पैरोल देनी है। इतना ही नहीं, यह फैसला भी प्रशासन के हाथ में है कि डेरामुखी सिरसा डेरा में रहेगा या राजस्थान। यह बात जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कही।

जेल मंत्री रंजीत सिंह ने कहा, “आवेदन की जांच हो रही है…कानून के मुताबिक इस पर फैसला लिया जाएगा।”

डेरामुखी गुरमीत राम रहीम अभी रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। नियमानुसार उसे एक वर्ष के दौरान करीब 90 दिन की छुट्टी मिल सकती है।

इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है। इस वर्ष फरवरी में डेरामुखी 21 दिन की फरलो ले चुका है।

आपको बता दें, हरियाणा में जल्द ही पंचायत चुनाव और आदमपुर उप-चुनाव होने हैं।